सुंदर पिचाई के बाद अब एक और भारतीय का गूगल डंका बजा है, जिनका नाम प्रभाकर राघवन है, जिन्हें गूगल ने अपना नया चीफ टेक्नोलॉजिस्ट (CTO) नियुक्त किया है। राघवन पहले गूगल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे और गूगल सर्च, असिस्टेंट, जियो, विज्ञापन, कॉमर्स और पेमेंट्स प्रोडक्ट्स को देखते थे। सीईओ सुंदर पिचाई ने 17 अक्टूबर को एक इंटरनल नोट जारी किया था, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि अब उनका पद निक फॉक्स संभालेंगे। यह डेवलपमेंट गूगल द्वारा प्रतिस्पर्धा और यूजर्स बिहेवियर में बदलाव के कारण अपनी मेन बिजनेस टीम के पुनर्गठन शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

गूगल में चीफ टेक्नोलॉजिस्ट का पद संभालने वाले प्रभाकर राघवन के बारे में में आप भी जानना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल, जो आपको हैरान करने वाली है।

प्रभाकर राघवन की शैक्षणिक योग्यता

राघवन ने 1981 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की, उसके बाद 1982 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से एमएस किया। इसके बाद उन्होंने 1986 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की।

डॉ. राघवन को कई सम्मान और पुरस्कार भी मिल चुके हैं। वे यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के सदस्य हैं। उनके अन्य सम्मानों में इटली के बोलोग्ना विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की उपाधि, यूसी बर्कले प्रतिष्ठित सीएस पूर्व छात्र पुरस्कार और IEEE के फेलो और ACM के फेलो नामित होना शामिल है।

Google में शामिल होने से पहले, डॉ. प्रभाकर ने Yahoo! Labs की स्थापना की और उसका नेतृत्व किया। Yahoo! Labs में, वे डिस्कवर और विज्ञापन रैंकिंग के साथ-साथ विज्ञापन बाज़ार डिज़ाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, बाद में उन्होंने कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में कार्य किया। Yahoo में अपने कार्यकाल से पहले, उन्होंने Verity में CTO के रूप में कार्य किया और 14 से अधिक वर्षों तक IBM में विभिन्न पदों पर रहे, जहां उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग पर ध्यान केंद्रित किया।

प्रभाकर राघवन ने 2012 में Google के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। उन्होंने Google Cloud और Google Apps में एक टीम का नेतृत्व किया और Gmail और Google Drive जैसे इन-हाउस प्रोडक्ट्स का मैनेजमेंट किया।