GOA GBSHSE 12th Resul 2025: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज शाम में जारी होने वाला है, छात्रों को बस कुछ घंटों का ही इंतजार करना है। गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज गुरुवार यानी 27 मार्च को शाम 5:00 बजे HSSC कक्षा 12वीं रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। बोर्ड सार्वजनिक तौर पर परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। घोषणा पोरवोरिम में बोर्ड कार्यालय की दूसरी मंजिल पर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी।
बता दें कि गोवा एचएसएससी परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक राज्य के 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं। इनमें कुल 17,686 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक थी। कुल छात्राओं की संख्या 9,224 थीं जबकि 8,462 लड़कों ने परीक्षा दी थी।
गोवा बोर्ड एचएसएससी परिणाम 2025 ऑनलाइन कैसे करें चेक?
- चरण 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: http://www.gbshse.in पर जाएं।
- चरण 2. अब होमपेज पर ” HSSC Result 2025″ लिंक देखें।
- चरण 3. इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- चरण 4. अपना परिणाम देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें।
- चरण 5. भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें।