Goa Board HSSC 12th Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज 30 अप्रैल 2019 को HSSC कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर सुबह 11 बजे बजे जारी किये गए हैं। जो छात्र इस वर्ष गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का लिंक सभी रिजल्ट वेबसाइटों पर लाइव कर दिया गया है। गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस वर्ष मार्च में आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 20,000 छात्र उपस्थित हुए थे। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त, छात्र अन्य वेबसाइट जैसे indiaresults.com पर और ऐप्प या SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें: छात्र सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और फिर होमपेज पर दिख रहे Goa HSSC Result 2019 लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर / अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करें और एक कॉपी सेव कर के रख लें।
छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने सीट नंबर की मदद से बताए गए नंबर पर SMS भेजकर अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
GOA12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें
GOA12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 58888 पर भेजें
GOA12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 5676750 पर भेजें
GB12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 54242 पर भेजें।