Goa Board 12th Result 2019 Declared: गोवा बोर्ड GBSHSE HSSC कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम मंगलवार, 30 अप्रैल, 2019 को सुबह 11 बजे घोषित किए गए हैं। वे सभी छात्र जो इस वर्ष गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- gbshse.gov.in के माध्यम से अपने संबंधित स्कोर की जांच कर सकते हैं। इस वर्ष की परीक्षा में कुल 17,829 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 15,616 उत्तीर्ण हुए और 2,210 छात्र परीक्षा में फेल हो गए। मार्च में आयोजित GBSHSE परीक्षा के लिए लगभग 20,000 छात्रों ने पंजीकरण किया था।

परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। अगर आधिकारिक वेबसाइट काम करना बंद कर देती है, तो परिणाम school9.com, results.amarujala.com, KnowYourResult.com, Goa12.KnowYourResult.com, indiaresults.com पर भी चेक किये जा सकते हैं।

छात्र अपना रिजल्‍ट SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने सीट नंबर की मदद से इन नंबरों पर SMS भेजकर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा।
GOA12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 56263 पर भेजें
GOA12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 58888 पर भेजें
GOA12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 5676750 पर भेजें
GB12 <space> SEAT NUMBER लिखकर 54242 पर भेजें