Goa Board SSC Result 2018: Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) SSC यानी 10वीं के नतीजे 25 मई को जारी कर दिए हैं। Goa Board SSC Result 2018 gbshse.gov.in पर दोपहर 12 बजे जारी किए गए हैं। गोवा बोर्ड के दसवीं के एग्जाम में 20,238 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 18,142 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। वहीं 20174 स्टूडेंट्स फेल भी हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर देख सकते हैं। आपको बता दें इस साल 10वीं की परीक्षा 2 से 21 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। आपको बता दें GBSHSE ने 12वीं के नतीजे 28 अप्रैल 2018 को जारी कर दिए थे। वहीं आज 10वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। चलिए जानते हैं कैसे आप Goa Board SSC Result 2018 चेक कर सकते हैं। Goa Board SSC Result 2018 देखने के लिए आप वेबसाइट gbshse.gov.in, examresults.net और indiaresults.com पर विजिट कर सकते हैं। होम पेज पर ‘Goa Board SSC Exam’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
इसके अलावा Goa Board SSC Result 2018 आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। एसएमएस से Goa Board SSC Result 2018 देखने के लिए 10वीं के स्टूडेंट्स – RESULT<space>GOA10<space>ROLLNO – लिखकर 56263 पर सेंड करें। बता दें इस वर्ष 10वीं के स्टूडेंट्स को साइन्स का प्रश्न पत्र काफी कठिन लगा था। Goa Headmasters’ Association (GHA), ने इस सबंध में GBSHSE को पत्र लिखकर कठिन प्रश्न पत्र बनाने का विरोध किया था। साइन्स की परीक्षा में प्रश्न काफी मुश्किल थे। 12वीं के नतीजे 28 अप्रैल को जारी किए गए थे। 12वीं की परीक्षा 5 से 24 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी।
Goa Board of Secondary & Higher Secondary Education गोवा का मुख्य एजुकेशन बोर्ड है। इसकी जिम्मेदारी राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का और बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कराने का है। GBSHSE की स्थापना मई 17, 1975 में हुई थी। इसकी स्थापना ‘The Goa, Daman and Diu Secondary and Higher Secondary Education Board Act, 1975’ के तहत हुई थी।

