गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी (Goa Board of Secondary and Higher Secondary) ने 24 दिसंबर को घोषणा की हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2021 में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड के अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत ने बताया कि गोवा सरकार ने अगले साल अप्रैल और मई में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सामंत ने कहा कि कक्षा 10 (HSSC) की प्रैक्टिकल एग्जाम 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होंगे, जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित होगी। वहीं कक्षा 12 (SSC) के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 अप्रैल से 30 अप्रैल और लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी 15 जनवरी, 2021 तक विषयवार टाइम-टेबल जारी करेगा।

पहले के वर्षों में 12वीं कक्षा के एग्जाम फरवरी के आखरी सप्ताह में शुरू होते थे और मार्च तक हो जाते थे। वहीं 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाता था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष एग्जाम देर से आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष लगभग 35,000 छात्र कक्षा 10 और 12 के राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए रिजिस्ट्रेशन कराते हैं। वहीं जुलाई में, Goa board ने कक्षा 10वीं से 12वीं तक छात्रों के लिए सिलेबस में 28-30% की कटौती की थी।

गोवा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 21 नवंबर से ऑफलाइन क्लास शुरू की थीं। परंतु कई अलग- अलग संस्थानो में कुछ टीचर और स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। ऑफलाइन क्लास के लिए कुछ अभिभावकों भी सहमत नहीं थे।