Goa Board, GBSHSE HSSC 12th Result 2018 LIVE UPDATES from www.gbshse.gov.in: जीबीएसएचएसई यानी गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन आज (28 अप्रैल, 2018) 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड आज सुबह 10 बजे तक परीक्षा परिणाम की घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा सबसे पहले बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर की।
बता दें कि गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षा इस साल 5 मार्च से 26 मार्च के बीच हुईं थी। गोवा बोर्ड का परीक्षा परिणाम छात्र results.nic.in, indiaresults.com और examresults.net पर भी देख सकेंगे।


जीबीएसएचएसई यानी गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा में कुल 8,739 लड़कियां परीक्षा में बैठीं जबकि 8,162 छात्र परीक्षा में बैठे।
अगर अलग-अलग स्ट्रीम के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन की बात कें तो साइंस स्ट्रीम के 88.12 फीसदी छात्र पिछले साल परीक्षा में सफल हुए थे। वहीं आर्ट्स के 87.53 फीसदी छात्र सफल हुए। कॉमर्स में भी छात्रों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इसमें 96.70 फीसदी छात्र सफल हुए।
इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 सेंटर में हुईं थी। जो सुबह दस बजे शुरू हुई थीं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में कुल 16,521 छात्रों ने परीक्षा दीं। इसमें 14,666 बच्चे पास हुए थे।
बता दें कि पिछले साल बोर्ड की परीक्षा परिणाम की घोषणा अप्रैल में ही की गई थी। करीब चालीस हजारों छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में परीक्षा में परिणाम में करीब 89 फीसदी बच्चे सफल हुए थे।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारी वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाए। इसके बाद साइट पर GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। दिए गए विकल्प में अपने रोल नंबर डालें। इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर अपना रिजल्ट निकाल लें।