GATE 2025 Answer Key Date: गेट आंसर की 2025 का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि किसी भी वक्त आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। माना जा रहा था कि 26 फरवरी को ही आंसर की जारी कर दिया जाएगा मगर अभी तक कैंडिडेट्स को अपने आंसर की का इंतजार है। माना जा रही है कि आज यानी 27 फऱवरी की आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर छात्र इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और जांच कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा सकते हैं।
CUET PG Exam Dates 2025: सीयूईटी पीजी की डेटशीट जारी, 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
माना जा रहा था कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक 26 फरवरी तक जारी कर देगा, मगर कैंडिडेट्स को अभी भी अपने आंसर की का इंतजार है। बता दें कि जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर GATE उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक की जांच कर सकते हैं।
असल में स्नातकोत्तर इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी, जिसमें शहर के केंद्रों को आठ क्षेत्रों में विभाजित किया गया था। GATE 2025 के नतीजे 19 मार्च को घोषित होने की उम्मीद है।
CBSE बोर्ड के नए एग्जाम पैटर्न से हटा दी गई पंजाबी भाषा? हरजोत बैंस के आरोपों पर बोर्ड ने दी सफाई
GATE 2025 उत्तर कुंजी इन स्टेप को फॉलो कर करें डाउनलोड-
- सबसे पहले GATE की वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं
- अब होम पेज पर क्लिक करें, अपनी एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
इसके बाद उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- अब जांच करें और अगर कोई आपत्ती हो तो दर्ज कराएं।
आगे उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने का भी समय मिलेगा। आपत्ति शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्न है, और आपत्तियां GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत की जानी चाहिए। बता दें कि GATE परिणाम इसकी घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए वैध रहेगा।