इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, रुड़की जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और इसके लिए धीरे-धीरे तैयारियां भी की जा रही है। इसी क्रम में संस्थान परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड को लेकर तैयारी पूरी कर चुकी है और परीक्षा केंद्र में एंट्री देने के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि संस्थान कल यानि 5 जनवरी 2017 को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर देगा, जिसके माध्यम से आप परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसके अनुसार तैयार कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग में मास्टर करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। संस्थान अगले महीने 4,5,11 और 12 फरवरी को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारा भाग लेंगे। बता दें कि गेट मास्टर्स के कोर्स में दाखिला लेने का रास्ता है और नौकरी के वक्त भी इस परीक्षा के स्कोरकार्ड काफी योगदान निभाते हैं। वहीं सीनियर फील्ड ऑफिस, सीनियर रिसर्च ऑफिसर आदि के पदों पर गेट के स्कोरकार्ड के आधार पर भर्ती की जाती है। आईआईटी के सभी सात संस्थान गेट का आयोजन करते हैं। हाल ही में संस्थान ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

कैसे करें डाउनलोड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद गेट एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आवेदन से जुड़ी जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बता दें कि परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में रोलनंबर आदि की जानकारी होती है, जिसके माध्यम से आगे रिजल्ट देखना होगा।