GATE 2025 Registration Date Released: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी हो गई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 अगस्त से होगी जो कि 26 सितंबर तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाने के बाद जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा को देना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट्स gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फरवरी 2025 में होगी परीक्षा
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा गेट अगले साल 1 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित होंगे। यह शेड्यूल IIT रुड़की की तरफ से जारी किया गया है। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 सितंबर बिना लेट फीस के तय की गई है जबकि लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
GATE 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाने के बाद कैंडिडेट्स इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करना है।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव दिख जाएगा। उस लिंक पर क्लिक करना है।
एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको अपनी जानकारी दर्ज कर खुद को रजिस्टर्ड करना है।
फॉर्म भरने के बाद शुल्क मांगा जाएगा। उसकी पेमेंट करके फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
गेट पास करके कहां मिलेगा एडमिशन?
बता दें कि गेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो मुख्य रूप से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / वाणिज्य / कला / मानविकी में विभिन्न स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है। इस को क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट्स आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी व अन्य संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। इस साल इस परीक्षा में 6.8 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।