GATE 2020 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), शेड्यूल के अनुसार आज 03 जनवरी 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2020) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here
GATE 2020 एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा जिनके आवेदन स्वीकार किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे। जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं, वे उसका प्रिंट-आउट लें और वैध फोटो पहचान प्रमाण के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचें। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: Check Here
परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा। गेट का परिणाम तीन साल तक मान्य है। जो लोग परीक्षा पास करते हैं, वे न केवल IITs में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, एमटेक पाठ्यक्रमों के लिए IISc, बल्कि वे सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
गेट का संचालन IISC और सात IIT (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) -गेट, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार की ओर से किया जाता है।
GATE एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, माता-पिता का नाम समेत बाकी जानकारी जरूर चेक करें, जो सही होना चाहिए और दस्तावेजों में उल्लिखित के साथ मेल खाना चाहिए। हॉल टिकट में परीक्षा की तारीख, स्थान, रिपोर्टिंग का समय और निर्देश चेक कर लें। इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा चुने गए पेपर का नाम भी चेक कर लें।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2020) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं
2: डाउनलोड 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें लिंक
3: पंजीकरण नंबर / रोल नंबर दर्ज करें
4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को आयोजित की जानी है और यह दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट 9:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दोपहर की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन 03 सितंबर से 24 सितंबर तक जमा किए गए थे। 24 सितम्बर के बाद आवेदन करने पर उम्मीदवारों को विलम्ब शुल्क भी मांगा गया था।
GATE 2020 परीक्षा के रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं।
इस साल लगभग 8.60 लाख (8,60,112) उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। पिछले साल यह संख्या 9.27 लाख थी। इस वर्ष बीते साल से कम उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एडमिट कार्ड अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
सभी पेपर्स में 100 अंकों के कुल 65 प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 अंकों के 10 प्रश्न जनरल एप्टीट्यूड (GA) से होंगे, जो भाषा और विश्लेषणात्मक कौशल का परीक्षण करने के लिए हैं।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी। प्रत्येक प्रश्न एक या दो अंकों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
GATE 2020 परीक्षा के सभी पेपर तीन घंटे की अवधि के होंगे और इनमें कुल 100 अंकों के लिए 65 प्रश्न होंगे। ये प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और प्रत्येक में चार उत्तरों का विकल्प होगा। उम्मीदवारों को एक सही विकल्प चुनना होगा।
यदि भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में उम्मीदवारों को कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार अधिकारियों को आधिकारिक संपर्क आईडी chrgate@admin.iitd.ac.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
जारी एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम आदि सभी विवरण सही होने चाहिए और दस्तावेजों में लिखे नामों के साथ मेल खाने चाहिए। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, स्थान, रिपोर्टिंग टाइम और दिशानिर्देश भी होने चाहिए। इसका एक प्रिंटआउट निकालकर उसपर अपनी फोटो चिपका लें।
एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें तथा एक A4 आकार की शीट पर इसका प्रिंटआउट ले लें। अब इसपर एक रंगीन फोटो चिपका लें। ध्यान रहे कि परीक्षा के दिन आपके फोटो पहचान पत्र पर लगी फोटो आपकी फोटो से मेल खानी चाहिए।
GATE 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड जल्द डाउनलोड कर सकते हैं।