GATE Exam 2018 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (IIT) गुवाहाटी ने इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षण (GATE) की आंसर की जारी कर दी है। इसे appsgate.iitg.ac.in पर देखा जा सकता है। यह एग्जाम 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018 को हुआ था। इसमें कुल 23 विषयों का एग्जाम हुआ था। पिछले सप्ताह IIT गुवाहाटी ने रेस्पॉन्स सीट जारी कर दी थी। कैंडिटेट्स को गेट आंसर की पर अपनी रिप्रजेंटेशन के लिए 3 दिन का वक्त मिलेगा।कैंडिडेट 21 से 23 अप्रैल तक आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं। वहीं गेट 2018 का रिजल्ट मार्च 17 मार्च को आने की उम्मीद है।

कैसे चैक करें GATE 2018 Answer Key: सबसे पहले ऑफिशियर वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जाएं। जैसे ही आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। वहां आपको GATE 2018 आंसर की के लिंक पर क्लिक करना है।  यहां आपको अपनी एनरॉलमेंट आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते ही आसंर की आपके सामने होगी।
उम्मीदवार GOAPS पोर्टल से मार्च 20 से 31 मई तक स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी। गेट स्कोर रिजल्ट आने के बाद से 3 साल तक वेलिड रहता है। गेट 2018 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (मास्टर और डॉक्टरेट) इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। भेल, गेल, एचएएल, एनटीपीसी, एनपीसीआईएल, ओएनजीसी आदि जैसे कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भी भर्ती के लिए गेट स्कोर का उपयोग करते हैं।