इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी की ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) के पहले चरण की परीक्षा 3 और 4 फरवरी को पूर्ण हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही परीक्षा की प्रीलिम उत्तर कुंजी जारी होगी। बता दें GATE 2018 की परीक्षा दो चरणों में हो रही है। पहले चरण की परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई जबकि दूसरे चरण में होने वाली परीक्षा 10, 11 फरवरी को होगी। आखिरी चरण की परीक्षा के बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। वहीं परीक्षा के अंतिम नतीजों की घोषणा 17 मार्च 2018 को होगी। बता दें GATE परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स (IISc), बेंगलुरू और अन्य 7 IITs (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा कराया जाता है। सभी उम्मीदवार GATE 2018 की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर उत्तर कुंजी चेक कर सकेंगे। उत्तर कुंजी देखने के लिए आपको वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। तो चलिए जानते हैं कैसे आप उत्तर कुंजी देख सकेंगे।

CSBC, Bihar Police PET Admit Card 2017: इस दिन जारी होंगे PET के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे देखें GATE 2018 answer keys
Step 1: सबसे पहले GATE 2018 की वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर जाएं
Step 2: इसके बाद https://appsgate.iitg.ac.in पर जाएं
Step 3: अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें
Step 4: डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: अब फीस पे कर आप उत्तर कुंजी चेक कर सकेंगे

RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017: परिणाम घोषित, यहां देखें वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड II परीक्षा की मेरिट लिस्ट और कटऑफ