भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एमएससी करने के इच्छुक और इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इससे पहले उम्मीदवार लंबे समय प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे थे। अब अपन एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र, रोल नंबर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करके तैयारी कर सकते हैं। वहीं अगर किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में कुछ गलती है तो वो भी संस्थान से संपर्क कर जल्द से जल्द इसमें परिवर्तन कर सकते हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
बता दें कि संस्थान अगले महीने 4,5,11 और 12 फरवरी को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवार भाग लेंगे। बता दें कि गेट के जरिए लोग मास्टर्स के कोर्स में दाखिला लेते हैं और नौकरी के वक्त भी इस परीक्षा के स्कोरकार्ड काफी योगदान करते हैं। इतना ही नहीं सीनियर फील्ड ऑफिस, सीनियर रिसर्च ऑफिसर आदि के पदों पर गेट के स्कोरकार्ड के आधार पर भर्ती की जाती है। आईआईटी के सभी सात संस्थान गेट का आयोजन करते हैं। बता दें कि परीक्षा के वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में रोलनंबर आदि की जानकारी होती है, जिसके माध्यम से आगे रिजल्ट देखना होगा।
कैसे करें डाउनलोड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद गेट एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आवेदन से जुड़ी जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।