FYJC Merit List 2018: फर्स्ट इयर जूनियर कॉलेज, FYJC पुणे में 2018 में एडमिशन के लिए पहली जनरल लिस्ट 2018 जारी कर दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट, pune.11thadmission.net पर लॉगिन कर सकते हैं और सीट अलॉटमेंट देखने के लिए अपना आवेदन नंबर दर्ज करके जांच सकते हैं। पुणे में 285 कॉलेजों और 663 डिवीजनों में कुल 96,320 FYJC सीटें उपलब्ध हैं।
छात्रों को 6 जुलाई से 9 जुलाई तक 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच आवंटित संबंधित कॉलेज में प्रवेश या सीट सुरक्षित करनी होगी। जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित किया गया है, उन्हें अपनी प्राथमिकता के आधार पर जाकर कॉलेज में एडमिशन की प्रकिृया पूरी करनी होगी। अन्यथा उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाएगा। दूसरी सूची 10 जुलाई को जारी की जाएगी।

