UP BTC Online Choice Deled 2017: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (BTC) की मेरिट लिस्ट 28 अगस्त 2017 को जारी की थी। रिजल्ट्स के बाद काउंसलिंग और फिर सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी है और अब बच रहीं सीट्स के लिए ऑनलाइन चूजिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। UP BTC 2017 के सेकेंड राउंड में सीट्स के लिए ऑनलाइन चूजिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रक्रिया की शुरुआत 27 सितंबर, 2017 से हुई। उम्मीदवार अपनी चॉइस updeled.gov.in पर 27 सितंबर, 2017 से 4 अक्टूबर, 2017 तक फाईल कर सकते हैं। ऑनलाइन चॉइस फाइलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेरिफिकेशन का प्रॉसेस शुरू होगा। वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया 11 से 12 अक्टूबर तक पूरी होगी। UP.D.EL.ED कोर्सिस के लिए एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

बताते हैं कैसे आपको यह फाईलिंग प्रक्रिया पूरी करनी है। जिन उम्मीदवारों के नाम UP BTC Merit List 2017 में हैं, उन्हें फाईलिंग प्रॉसेस अनिवार्य रूप से 27 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2017 के बीच पूरी करनी है। सीट अलॉटमेंट के लिए उम्मीदवार जिनते चाहे उतने इंस्टिट्यूट सिलेक्ट (उपलब्धता पर निर्भर) कर सकते हैं। अलॉटमेंट पूरी होने के बाद अलॉटमेंट लेटर को 2000 रुपये की फीस देकर प्रिंट कराया जा सकता है। अलॉटमेंट लेटर प्रिंट के बिना नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। यह प्रक्रिया 11 अक्टूबर से पहले पूरी होना अनिवार्य है।

इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि कितनी सीट खाली हैं। बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने UP BTC 2017 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 31 जुलाई को शुरू की थी। मेरिट लिस्ट 28 अगस्त को जारी की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन चॉइस और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 22 सितंबर, 2017 तक राज्यभर में पूरी हो चुकी थी। वहीं हर बार की तरह इस बार भी कुछ सीट्स बच गई थीं जिन पर भर्ती के लिए अब सेकेंड राउंड में ऑनलाइन चॉइस फाइलिंग प्रॉसेस की शुरुआत हो चुकी है।

गौरतलब है मेरिट लिस्ट आने के बाद पहले राउंड में 1 से 40 हजार की रैंक वालों की काउंसलिंग 28 से 30 अगस्त, 2017 के बीच, दूसरे राउंड में 40 हजार से 1 लाख की रैंक वालों की काउंसलिंग 1 से 4 सितंबर, तीसरे राउंड में 1,00,001 से 1,90,000 रैंक वालों की काउंसलिंग 6 से 9 सितंबर, और चौथे राउंड में 1,90,001 से 3,00,000 की रैंक हासिल वालों की काउंसलिंग 12 से 16 सितंबर, 2017 तक चली। इन काउंसलिंग में जो सीट्स बच गईं उनके लिए फिर से चॉइस फाईलिंग होगी।