बिहार पुलिस में 9,900 सिपाही पदों पर भर्ती परीक्षा के नतीजों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे जनवरी 2018 में जारी हो सकते हैं। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, नतीजे जनवरी महीने के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं। हालांकि नतीजों की घोषणा को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर जारी नहीं हुई है। ऐसे में सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें। बहरहाल, लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अगले राउंड में होने वाली शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) देंगे। तो चलिए जानते हैं शारीरिक परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें।

शारीरिक परीक्षा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शारीरिक परीक्षा आगामी 2 फरवरी से शुरू होगी इसलिए सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे तैयारी में जुट जाएं। शारीरिक परीक्षा एक महीने तक चलने का अनुमान है। 9,900 पदों के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की तादाद भी काफी ज्यादा हो सकती हैं। नतीजों में जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उन्हें फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (PAT) की कसौटी से गुजरना होगा। चलिए अब जानते हैं PAT से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

CSBC Bihar Police Result 2017: कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द! यहां जानें फिजिकल टेस्ट का पूरा ब्यौरा

PAT में तीन तरह के मुकाबले होंगे। इसमें दौड़, गोला फेंक (शॉट पुट) और ऊंची कूद (हाई जम्प) शामिल हैं। अभ्यर्थियों द्वारा PAT में प्राप्त किए गए अंक के आधार पर ही मेरिट तैयार होगा। बता दें लिखित परीक्षा के अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। सिपाही के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न जिला और सैन्य पुलिस बल में योगदान कराया जाएगा। इसके बाद उनका प्रशिक्षण शुरू होगा। अनुमान है कि अगले वर्ष मार्च-अप्रैल तक सिपाहियों का फाइनल सिलेक्शन कर लिया जाएगा।