नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा EMRS Staff Selection Exam 2025 की प्रोविजनल आंसर की (Answer Key) आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब EMRS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने का अवसर

EMRS द्वारा जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों को 2 से 3 दिनों तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है। यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चुनौती (Challenge) कर सकता है।

आपत्ति शुल्क:

प्रति प्रश्न शुल्क: 1000/- (नॉन-रिफंडेबल)

केवल ऑनलाइन माध्यम से भुगतान मान्य होगा

बिना शुल्क के की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। ईमेल, पत्र या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी

Subject Experts द्वारा होगी समीक्षा

सभी प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों (Subject Experts) द्वारा की जाएगी। उनकी जांच के बाद Final Answer Key जारी की जाएगी।

विशेष बात

Subject Experts का निर्णय अंतिम होगा, इस पर कोई पुनः संवाद या अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।

EMRS परीक्षा 2025 – तिथियां और पद विवरण

EMRS Staff Selection Exam (ESSE) 2025 का आयोजन निम्न तिथियों पर किया गया था:

13 दिसंबर 2025: Principal, Accountant

14 दिसंबर 2025: PGT, TGT, Miscellaneous Teachers

21 दिसंबर 2025: Hostel Warden, Female Staff Nurse, Junior Secretariat Assistant

EMRS Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1. EMRS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2. “EMRS Staff Selection Exam 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3. लॉगिन विवरण दर्ज करें

स्टेप 4. प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करें

स्टेप 5. भविष्य के लिए प्रिंट/पीडीएफ सुरक्षित रखें

EMRS Result 2025 कब आएगा?

Final Answer Key जारी होने के बाद EMRS Result 2025 घोषित किया जाएगा। अनुमान है कि परिणाम जनवरी/फरवरी 2026 में जारी किया जा सकता है।

Jansatta Education Expert Advice

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आपत्ति दर्ज करने से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी का मिलान अच्छी तरह करें और सही प्रमाण/रेफरेंस के साथ ही आपत्ति दर्ज करें। अंतिम तिथि से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें और EMRS भर्ती 2025 से जुड़ी सभी लेटेस्ट खबरों, Answer Key, Result और Cut Off की जानकारी के लिए वेबसाइट को नियमित रूप से विजिट करते रहें।