Education: दून ही नहीं मसूरी का वुडस्टॉक स्कूल भी देश के महंगे स्कूलों में से एक हैं। यह आजादी के पहले का सबसे पुराना बोर्डिंग स्कूल है। 250 एकड़ में बने इस स्कूल में दाखिला लेने का आसान नहीं है। महंगी फीस ही नहीं इसकी कई सारी खासियत भी हैं, जो इसे बेहतर बताती है।

इस स्कूल से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भारतीय अभिनेता टॉम ऑल्टर सहित कई बड़ी हस्तियों ने पढ़ाई की है। यहां हम आपको इस स्कूल से संबंधित जानकारी देंगे।

Woodstock School News Hindi: एडमिशन के लिए इतनी होनी चाहिए छात्र की उम्र
इस स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक छात्र-छात्राओं का प्रवेश होता है। प्रवेश प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए संपन्न होती है। कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए छात्र की उम्र 31 जुलाई तक 11 वर्ष होनी चाहिए।

Woodstock School Education: इनती निर्धारित है फीस
कक्षा 6वीं से 8वीं तक में में दाखिले के लिए 17 लाख रूपए सालाना फीस है। वहीं 9वीं और 10वीं की सालाना फीस 17 लाख 60 हजार रूपए हैं। 11वीं और 12वीं की सालाना फीस 18 लाख 90 हजार रूपए है। इसके अलावा स्थापना शुल्क 4 लाख रूपए (नॉन-रिफंडेबल) और 3 लाख रूपए (रिफंडेबल) सिक्योरिटी भी जमा करनी होती है।

Woodstock Boarding school: यह है स्कूल की खासियत
वुडस्टॉक एशिया के सबसे पुराने आवासीय स्कूलों में से एक है, जो आज भारतीय ईसाई अल्पसंख्यक स्थिति के साथ एक निजी गैर-लाभकारी संस्था के रूप में काम कर रहा है। यह मिडिल स्टेट्स एसोसिएशन द्वारा पूरी तरह से मान्यता प्राप्त है, जो 1960 में मान्यता प्राप्त करने वाला एशिया का पहला स्कूल है। साल 2019 में वुडस्टॉक स्कूल को आधिकारिक तौर पर आईबी मिडिल इयर्स प्रोग्राम (MYP) और डिप्लोमा प्रोग्राम (DP) दोनों के लिए पूर्ण प्राधिकरण के साथ एक इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) वर्ल्ड स्कूल के रूप में मान्यता दी गई थी।

Boarding school News Hindi: पढ़ाई के साथ इन खेलों का भी मिलता है प्रशिक्षण
पढ़ाई के साथ स्कूल में बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, रॉक क्लाइम्बिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, क्रॉस-कंट्री, रोड रनिंग, फील्ड हॉकी, व्यक्तिगत फिटनेस, फुटबॉल (सॉकर), स्क्वैश और वॉलीबॉल खेल का भी प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाता है।