Education: जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ईडी ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मामले में चार्टशीट भी दाखिल की है। मामले को लेकर वह इन दिनों काफी चर्चा में है।

ईडी की ओर से अभिनेत्री पर 200 करोड़ रूपए के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। यहां उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और करियर से जुड़ी जानकारी बताई जा रही है।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का जन्म 11 अगस्त 1985 को मनामा, बहरीन में हुआ था। उनके पिता एलरॉय फर्नांडीज श्रीलंका से हैं और पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मां किम मलेशियाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एयर होस्टेस रह चुकी हैं। जैकलीन के दो बड़े भाई और एक बहन भी हैं।

Jacqueline Fernandez Education: सिडनी यूनिवर्सिटी से किया है ग्रेजुएशन
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez Educational Qualification) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बहरीन के सेक्रेड हार्ट स्कूल में की। इसके बाद उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया। उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

Jacqueline Fernandez Career: ऐसे शुरू किया करियर
जैकलीन फर्नांडीज ने एक टीवी शो की मेजबानी की जब वह स्कूल में पढ़ते समय केवल 14 वर्ष की थी। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत श्रीलंका में की। साल 2006 में वह मिस श्रीलंका बनीं। बाद में वह एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भारत आई और उसके बाद उन्हें बॉलीवुड में अपना फिल्मी करियर शुरू किया।

प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर मामले की जांच कर रहा है। सुकेश की पत्नी लीला पॉल से संबंध होने के कारण जैकलीन को भी मामले में ईडी ने आरोपी बनाया है।