Delhi University DU First Cut Off List 2019 Arts (BA), Commerce (B.Com), and Science : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले पहली कट-ऑफ या मेरिट लिस्ट कल 27 जून (गुरुवार) को जारी कर दी है। राजीव गुप्ता, हेड एडमिशन कमेटी, डीयू ने indianexpress.com को बताया कि उन्होनें छात्रों को अधिक समय देने के लिए डीयू की कट-ऑफ जल्दी जारी की है। यह अब तक की सबसे देर में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया है क्योंकि आवेदन फॉर्म देर से जारी किए गए थे।छात्र कॉलेज-वाइस और सब्जेक्ट-वाइस कट-ऑफ देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in देख सकते हैं।
हर साल की तरह इस साल भी, अधिकांश आवेदन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों से रजिस्टर्ड किए गए थे। 2.05 लाख CBSE के छात्रों ने आवेदन किया जिसके बाद UP बोर्ड द्वारा 8,755 आवेदन और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा 8,398 आवेदन आए। कट-ऑफ की हर अपडेट और पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
गणित और सांख्यिकी के लिए, हिंदू कॉलेज में सबसे अधिक कट-ऑफ 97.75 प्रतिशत है। इसके बाद एसजीटीबी खालसा कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और केएमसी में मैथमैटिक्स के लिए 97 प्रतिशत कट-ऑफ है।
BA (ऑनर्स) जर्नलिज्म प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ हमेशा अधिक रहता है। इस कोर्स में 7 कॉलेजों की 306 सीटों के लिए 1,12,233 आवेदक शामिल हैं।
स्टेप 1: दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, अंडरग्रेजुएट सेक्शन देखें।
स्टेप 3: यहों एक pdf उपलब्ध होगा जिसमें कट-ऑफ की पूरी लिस्ट होगी।
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और चेक करें।
SGTB खालसा कॉलेज, जिसमें पिछले साल कंप्यूटर साइंस के लिए सबसे अधिक 98 प्रतिशत की कट-ऑफ थी, इस बार इसके साथ साथ दयाल सिंह कॉलेज की भी इतनी ही कट-ऑफ है। पहली लिस्ट के तहत प्रवेश 01 जुलाई तक होगा। दूसरी कट-ऑफ 4 जुलाई को घोषित की जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन में 98.75 प्रतिशत तक बढ़ गया है। आवेदकों की छठी सबसे अधिक संख्या (1,12,312) जिस कोर्स के लिए है, वह केवल 11 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है जिसमें सीटें भी कुल 555 हैं। 98.75 प्रतिशत पर, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम ने सभी पाठ्यक्रमों में दूसरी सबसे अधिक कट-ऑफ दर्ज की है। यह कट-ऑफ श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए है।