DU Cut Off 2018, DU UG PG First Cut Off List 2018 Commerce, Science, Humanities at http://www.du.ac.in: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों ने सोमवार देर शाम यानी आज अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट कुछ देर में जारी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 56,000 सीट्स के लिए लगभग 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। वहीं Shri Ram College of Commerce (SRCC) ने अपनी पहली कटऑफ जारी कर दी है। SRCC दो कोर्स ऑफर करता है- B.Com. (Honors) और BA Economics (Honors). इस वर्ष BA Economics (Honor) की कटऑफ पिछले साल की तुलना में बढ़ी है। वहीं B.Com. (Honors) की कटऑफ पिछले साल के बराबर है। अन्य DU कॉलेजों की कटऑफ भी जल्द जारी होगी। St. Stephens और SRCC कॉलेज के कटऑफ ट्रेंड्स के हिसाब से देखें तो इस वर्ष अन्य कॉलेजों की कटऑफ बढ़ने का अनुमान है। St. Stephens की पहली कटऑफ (सामान्य वर्ग) BA Economics के लिए 98.75% थी।
सेशन 2018 के लिए SRCC में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए B.Com. (Honors) का कटऑफ 97.75% है। पिछले साल भी यह इतना ही था। वहीं BA Economics (Honors) का कटऑफ 98.75% जो पिछले साल 98.25% था। OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए B.Com. (H) के लिए कटऑफ 95.50% और BA Economics (H) के लिए कटऑफ 96.75% तय की गई है। SC के लिए B.Com. (H) कटऑफ 92.75% और BA Economics (H) के लिए 94.25% है। वहीं ST वर्ग के लिए B.Com. (H) की कटऑफ 87.50% और BA Economics (H) की कटऑफ 92.50% है।
Highlights
रामजस कॉलेज ने फैसला किया है कि वह बीएस ऑनर्स हिंदी और बीए ऑनर्स संस्कृत में छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ चार कट-ऑफ मार्क्स में 1 प्रतिशत की छूट देगा।
कमला नेहरू कॉलेज ने भी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीए के लिए 89% (जनरल), बीकॉम के लिए 94%, बीकॉम ऑनर्स के लिए 96% कट-ऑफ तय की गई है। इसके अलावा इकॉनमिक्स ऑनर्स की कट-ऑफ 96.25%, इंग्लिश ऑनर्स की 96.5%, जियोग्राफी ऑनर्स की 92%, हिंदी ऑनर्स की 82%, हिस्ट्री ऑनर्स की 91.75%, जर्नलिज्म ऑनर्स की 97.75%, फिलॉसफी ऑनर्स की 90%, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की 94.5%, साइकोलॉजी ऑनर्स की 96.5%, संस्कृत ऑनर्स की 70%, सोश्योलॉजी ऑनर्स की 93% और मैथमेटिक्स ऑनर्स की कट-ऑफ 95% तय की गई है।
मिरांडा हाउस कॉलेज की ओर फिलॉसफी (अनारक्षित) की कट-ऑफ 94% तय की गई है। ओबीसी के लिए कट-ऑफ 92% जबकि एससी के लिए 90% रहेगी। इंग्लिश के लिए जनरल की कट-ऑफ 97.5% रही है, ओबीसी की 95% और एससी की कट-ऑफ 90% तय की गई है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in पर कुछ देर में कट-ऑफ जारी की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस साल कट-ऑफ में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
मिरांडा हाउस कॉलेज ने भी अपनी पहली कट-ऑफ जारी कर दी है। सोश्योलॉजी के लिए 96.25% (जनरल), 94% (ओबीसी), 93% (एससी) और 94.5% (एसटी) कट-ऑफ तय की गई है।
किरोड़ीमल कॉलेज ने बी-कॉम के लिए सबसे ऊंची कट ऑफ लिस्ट जारी की है। 97.75% अंक लाने वालों को यहां एडमिशन मिलेगा। यह कट-ऑफ पिछले साल के मुकाबले 0.5 फीसदी ज्यादा है।
हंसराज कॉलेज में बीए कोर्स में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ 96.25 प्रतिशत है। इंग्लिश (H) के लिए 97.25%, बीकॉम (H), इकॉनमिक्स (H) के लिए 98%, मैथमेटिक्स के लिए 97% और फिजिक्स के लिए 97.33% कट-ऑफ रही है।
हिन्दू कॉलेज की पहली कट-ऑफ में इकॉनमिक्स (H), इंग्लिश (H) और फिजिक्स (H) की सर्वाधिक कट-ऑफ प्रतिशत 98% रही है। इंग्लिश और इकॉनमिक्स की कट-ऑफ में आधा फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है जबकि फिजिक्स में डेढ़ फीसदी का इजाफा हुआ है।
गार्गी कॉलेज ने पहली कट-ऑफ जारी कर दी है। अप्लाइड साइकोलॉजी, इकॉनमिक्स, मैथमेटिकस में सबसे ज्यादा 97% कट-ऑफ गई है। गणित की कट-ऑफ में 0.5 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि अर्थशास्त्र में इतने की ही गिरावट दर्ज की गई है। अप्लाइड साइकोलॉजी की कट-ऑफ पिछले साल भी इतनी ही रही थी।
इस साल इंग्लिश और बीए के कोर्सेज में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं। इंग्लिश कोर्सेज के लिए कुल 1,26,347 और बीए के लिए 1,05,818 अप्लिकेशन आए हैं। कई कॉलेज सेंट स्टीफंस कॉलेज द्वारा जारी कट-ऑफ को भी ध्यान में रख रहे हैं। एक स्वायत्त मिशनरी संस्था के रूप में सेंट स्टीफंस अलग एडमिशन प्रक्रिया अपनाता है और उसने बहुत कॉलेजों से पहले ही कट-ऑफ जारी कर दी है।
हिन्दू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने टीओआई से कहा कि अभी तक कई कॉलेजों की अस्थायी लिस्ट नहीं आई है, मगर यह कहना सुरक्षित होगा कि कट-ऑफ पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगी। एसजीटीबी खालसा कॉलेज प्रिंसिपल जसविंदर सिंह ने भी कहा कि पिछले साल से इस बार कट-ऑफ थोड़ा ऊपर रहेगी।
विश्वविद्यालय ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस बार केवल पांच कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएंगी। पांचवी लिस्ट जारी होने के बाद केंद्रीय काउंसिलिंग होती, जहां खाली सीटें भरने का प्रयास किया जाएगा। इस बार विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल्स के साथ भी कट-ऑफ लिस्ट साझा की जाएगी ताकि वे ट्रेंड के हिसाब से अपनी लिस्ट में बदलाव कर सकें।