DU Admission 2019: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में स्‍पोर्ट्स कोटे में एडमिशन के लिए ट्रायल आज मंगलवार 02 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। स्‍पोर्ट्स ट्रायल में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्‍येक टेस्‍ट सेंटर को निर्देशित किया गया है कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए। पहले एक ही वीडियोग्राफर से वीडियोग्राफी कराई जारी थी लेकिन इस बार सभी सेंटरों को अधिक से अधिक वीडियोग्राफर का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है जिससे कि हर बारीक एंगल से ट्रायल्‍स का वीडियो बनाया जा सके।

DU ने स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्‍य विश्‍वविद्यालयों को इन ट्रायल्‍स को जज करने के लिए विशेषज्ञों के नाम भेजने का कहा है। प्रत्‍येक खेल के लिए तीन विशेषज्ञ होंगे जो ट्रायल के आधार पर एडमिशन का अंतिम फैसला करेंगे। इस वर्ष कुल 12000 आवेदन स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन के लिए हुए हैं। दिल्‍ली के बाहर से ट्रॉयल के लिए आने वाले उम्‍मीदवारों के लिए सेमीफाइनल और फाइनल ट्रॉयल एक ही दिन करा लिए जाएंगे। ट्रॉयल आज 02 जुलाई से शुरू होकर 06 जुलाई तक चलेंगे।

राष्‍ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक विजेता मनु भाकर ने भी स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। वह 17 वर्षीय हैं तथा उन्‍होनें राष्‍ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक जीते हैं। हालांकि, मनु को अपने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के प्रदर्शन के आधार पर सीधे एडमिशन मिल जाएगा। नियमानुसार, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर देख का प्रतिनिधित्‍व करने वाले युवा खिलाडियों को बगैर ट्रायल के सीधे एडमिशन देने का नियम है।