कर्नाटक के तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE) ने डिप्लोमा रिजल्ट जारी कर दिए हैं। निदेशालय ने पॉलिटेक्निक के दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित किए हैं। अपना नतीजा चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों btekarlinx.net और dte.kar.nic.in का रुख कर सकते हैं। यह परीक्षा अप्रैल 2017 में विभिन्न सेंटर्स पर कराई गई थी। अगर स्टूडेंट्स चाहें तो अपनी कॉपी को दोबारा चेक कराने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया जल्द ही DTE द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
ऐसे देखें Karnataka diploma results 2017:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट btekarlinx.net या dte.kar.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘Karnataka Diploma May/June results 2016’ लिंक की तलाश करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करें, एक नया वेबपेज खुलेगा।
स्टेप 4: अपना इंस्टीट्यूट कोड, रजिस्टर और सेमेस्टर नंबर डालकर एंटर करें।
स्टेप 5: आपके नतीजे स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्टेप 6: नतीजे सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें।
कर्नाटक DTE ने 16 जून से अपने डिप्लोमा कोर्सेज में सीट अलॉकेशन शुरू कर दिया है। बोर्ड डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए हर साल टाइम टेबल जारी करने के बाद दो बार परीक्षा कराता है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड डिप्लोमा/पोस्ट डिप्लोमा/टेलरिंग परीक्षा कराने और योग्य उम्मीदवारों को डिप्लोमा/पोस्ट डिप्लोमा/सर्टिफिकेट देता है। इसकी स्थापना 1950 में हुई थी।
