DTE Karnataka Diploma Results 2018 karnataka LIVE, DTE Diploma Result 2018 Karnataka  to be Declared Shortly at http://www.btekarlinx.net, http://www.dte.kar.nic.in, http://www.btestore.net: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, कर्नाटक DTE ने अप्रैल-मई 2018 परीक्षाओं के तहत डिप्‍लोमा के नतीजे गुरुवार शाम घोषित कर दिए गए। स्‍टूडेंट्स बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट dte.kar.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, DTE Karnataka Diploma Results 2018 की घोषणा btelinx.in और btestore.net पर दोपहर 3 बजे की जानी थी। मगर परिणामों की घोषणा में थोड़ी देरी हुई। आधिकारिक नोटिफिकेशन में रिजल्‍ट चेक करने का तरीका बताया गया है।

Live Blog

DTE Karnataka Diploma Results 2018 karnataka LIVE, DTE Diploma Result 2018 Karnataka Declared at http://www.btekarlinx.net, http://www.dte.kar.nic.in, http://www.btestore.net: Check Live Update

Highlights

    19:11 (IST)05 Jul 2018
    ऐसे चेक करें अपना परिणाम

    अपना रिजल्‍ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dte.kar.nic.in/results पर जाएं या ऊपर बताई गई वेबसाइट्स पर क्लिक करें। जो विंडो खुलेगी, उसमें से Karnataka Diploma Apr/May 2018 Result लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। इसमें अपना इंस्‍टीट्यूशन कोड, रजिस्‍टर और सेमेस्‍टर नंबर भरें। फिर आपकी स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट होगा। इसका एक प्रिंटआउट भविष्‍य के लिए सुरक्षित रख लें।

    18:54 (IST)05 Jul 2018
    पास होने वालों डिप्‍लोमा/पोस्‍ट डिप्‍लोमा/सर्टिफिकेट

    बोर्ड ऑफ टेक्निकल एग्‍जामिनेशन की ओर से डिप्‍लोमा/पोस्‍ट डिप्‍लोमा/टेलरिंग परीक्षाएं कराई जाती हैं। इसमें पास होने वाले स्‍टूडेंट्स को डिप्‍लोमा/पोस्‍ट डिप्‍लोमा/सर्टिफिकेट मिलता है। इसकी स्‍थापना 1959 में राज्‍य सरकार द्वारा की गई थी।

    18:41 (IST)05 Jul 2018
    रिजल्‍ट घोषित, ऐसे करें चेक

    कर्नाटक तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE Karnataka) की ओर से डिप्‍लोमा की अप्रैल-मई 2018 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। स्‍टूडेंट्स http://www.btekarlinx.net, http://www.dte.kar.nic.in, http://www.btestore.net पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

    18:29 (IST)05 Jul 2018
    रिजल्‍ट देखने के लिए इन चीजों की जरूरत

    कर्नाटक तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ओर से डिप्‍लोमा के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे सेमेस्‍टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। स्‍टूडेंट्स को अपने परिणाम डेट ऑफ बर्थ और नाम के जरिए देख सकेंगे।

    18:09 (IST)05 Jul 2018
    इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे

    निदेशालय की ओर से गुरुवार दोपहर 3 बजे तक परिणाम घोषित करने का ऐलान किया था। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स btekarlinx.net and dte.kar.nic.in पर जारी किए जाएंगे।