Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 Download, Raj Police Admit Card 2018, http://www.police.rajasthan.gov.in: राजस्थान पुलिस अथॉरिटी जल्द ही कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 आप राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना 25 मई 2018 को जारी की गई थी। नोटफिकेशन के मुताबिक 13,142 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा 14 और 15 जुलाई 2018 को कराई जाएगी। राजस्थान पुलिस की यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी। मतलब दोनों दिन एग्जाम की 2-2 शिफ्ट होंगी। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि कैंडिडेट 4 जुलाई से अपने सेंटर की जानकारी इस https://recrutment2.rajasthan.gov.in/ साइट पर जाकर ले सकते हैं।

Live Blog

Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 Released at http://www.police.rajasthan.gov.in, http://www.rajasthanpolicerecruitment.com

Highlights

    18:00 (IST)06 Jul 2018
    शारीरिक दक्षता परीक्षा

    शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 05 कि.मी. की दौड़ अधिकतम 25 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं 20 मिनट या इससे कम में दौड़ पूरी करने वालों को पूरे 15 अंक मिलेंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों को 05 कि.मी. की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में पूरी करनी होगी लेकिन 26 मिनट या इससे कम समय में दौड़ पूरी करने वालों को पूरे 15 अंक मिलेंगे।

    17:55 (IST)06 Jul 2018
    शारीरिक दक्षता परीक्षा

    लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता मापतौल में योग्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले उम्मीदवार को स्टेट हॉस्पिटल से फिटनेस का प्रमाण पत्र लेना होगा।

    17:25 (IST)06 Jul 2018
    लिखित परीक्षा

    लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र 75 अंकों का होगा। इसमें 120 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। विषयों की बात करें तो विवेचना एंव तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि विषयों से सवाल होंगे।

    16:39 (IST)06 Jul 2018
    चयन प्रक्रिया

    कॉन्स्टेबल सामान्य/ऑपरेटर पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। वहीं विशेष योग्यता के 10 अंक मिलेंगे। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 अंकों की होगी। वहीं दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी।

    15:50 (IST)06 Jul 2018
    मेडिकल परीक्षा

    उम्मीदवारों को शुरुआती चरणों में मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा। वहीं उम्मीदवार फिट माने जाएंगे जिनकी आंखों की रोशनी 6X6 है। बिना चश्मे वाले उम्मीदवारों का ही चयन होगा। उम्मीदवार का मानसिक तौर पर जागरुग, स्वस्थ, शारीरिक विकारों, रोगों, दोषों से मुक्त होना अनिवार्य है। घुटने टकराना, नसें फूली हुई, भैंगापन, नाइट ब्लाइंडनेस, कलर ब्लाइंडनेस, फ्लैट फुट और अन्य कोई विकृति जो काम में बाधक बने नहीं होनी चाहिए।

    14:51 (IST)06 Jul 2018
    पहले चरण में होगी शारीरिक मापदण्ड परीक्षा

    उम्मीदवारों के सिलेक्शन में पहले चरण में शारीरिक मापदण्ड और मेडिकल टेस्ट होगा। इसे क्वॉलिफाई करने वाले ही लिखित परीक्षा में बैठ पाएंगे। शारीरिक मापदण्ड की बात करें तो पुरुषों का न्यूनतम कद 168cm होना अनिवार्य है। महिलाओं के लिए न्यूनतम कद की सीमा 152cm तय की गई है। वहीं सिर्फ पुरुषों का सीना मापा जाएगा। बिना फुलाए सीना न्यूनतम 81cm और फुलाने पर 86cm होना चाहिए। सीने का फुलाव कम से कम 5cm का होना जरूरी।

    12:53 (IST)06 Jul 2018
    इन परीक्षाओं के आधार पर होगा सिलेक्शन

    कॉन्स्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के तहत होगा। उम्मीदवार ये सभी परीक्षाएं क्वॉलिफाई करने के बाद ही नौकरी हासिल कर पाएंगे।

    12:01 (IST)06 Jul 2018
    sso.rajasthan.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड sso.rajasthan.gov.in पर अपनी Digital Identity यानी SSOID से लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं। SSOID/ Username, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट कर आप लॉगइन कर सकते हैं।

    11:36 (IST)06 Jul 2018
    जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र

    विभाग भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी करेगा। डाक के जरिए कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना वेबसाइट और समाचार पत्रों के जरिए जारी की जाएगी।

    10:38 (IST)06 Jul 2018
    ऐसे करें डाउनलोड

    सबसे पहले police.rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद यहां जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें। अब कैंडिडेट को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। यह डालने के बाद सबमिट कर दें। अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

    10:30 (IST)06 Jul 2018
    इनके लिए होगा एग्जाम

    इस परीक्षा के माध्यम से कुल 13,142 कैंडिडेट्स को नौकरी दी जाएगी। इसमें 11,084 जनरल कांस्टेबल होंगे। 743 ड्राइवर होंगे और 872 कांस्टेबल सहरिया होंगे।