बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्‍थान (IBPS) ने शुक्रवार को IBPS clerk preliminary examination 2017 (CWE Clerk VII) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। बता दें कि अभ्‍यर्थी 10 दिसंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्री-लिम्‍नरी परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें तीन सेक्‍शन होंगे। 100 सवालों के 100 अंक होंगे। सफल होने के लिए उम्‍मीदवारों को हर सेक्‍शन में IBPS द्वारा तय की न्‍यूनतम कट-ऑफ को पार करना होगा। गलत जवाब देने पर 0.25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे। सवाल खाली छोड़ देने पर कोई अंक नहीं कटेगा।

IBPS ने सितंबर में इस परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी की थी। कहा गया था कि 7,889 क्‍लेरिकल रिक्तियों को भरने के लिए 2,3 9 व 10 दिसंबर को परीक्षा होगी। नतीजे दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी किये जाएंगे। मुख्य परीक्षा 21 जनवरी, 2018 को होगी।

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

– IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं।

– CWE- CLERK -VII – Preliminary Exam Call letter लिंक पर क्लिक करें।

– एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। जिसमें रजिस्‍ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्‍मतिथि भरें।

– कैप्‍चा कोड भरें और लॉगिन पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

– एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट ले लें।