CTET Result 2018: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने आज CTET 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन ctet.nic.in पर देख सकते है। नतीजे शुक्रवार (4 जनवरी) रात जारी किए गए। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। नतीजे देखने के लिए विजिट करें वेबसाइट cbseresults.nic.in पर। होम पेज पर आपको “Central Teacher Eligibility Test (CTET) – 2018 – Announced on 4th January 2019″ लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट करते ही आप नतीजे देख सकते हैं। चाहें तो नतीजे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी निकाल लें। इसके अलावा नतीजे आप CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से भी देख सकते हैं। यहां पर भी आपको ऊपर बताया गया तरीका फॉलो करना होगा।

CTET परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक पदों के लिए 10,73,545 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से 1,78,273 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वॉलिफाई की है। प्राइमरी शिक्षक पदों की परीक्षा 1 से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक पदों के उम्मीदवारों के लिए होती है। वहीं सेकेंडरी शिक्षक (1 से 8वीं कक्षा) पदों की परीक्षा में 8,78,425 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से 1,26,968 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। पहले बार है जब CTET परीक्षा 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पास की है। CTET 2018 परीक्षा में कुल 17 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 9 दिसंबर 2018 को दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई थी। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा 2:00 बजे हुई थी।

[bc_video video_id=”5985624826001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]