आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेने वाले उम्मीदवार का इंतजार खत्म हो गया है। एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह घोषणा की थी कि आंध्र प्रदेश एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे और एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके एडमिट कार्ड जारी किए हैं और अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हाइयर एजुकेशन के आधार पर बताया गया था कि एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जेएनटीयू ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि19 अप्रैल से एपीईएएमसीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 17 मार्च 2017 को खत्म हुई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग, बॉयो-टैक्नोलॉजी, बीटेक, बीएससी, बीवीएसी आदि कोर्स में भाग ले सकेंगे। पिछली बार 1.89 लाख उम्मीदवार इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए और 1.3 लाख उम्मीदवारों ने मेडिकल और एग्रीकल्चर एग्जाम में हिस्सा लिया था।
इस परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच किया जाना है। वहीं एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी। बता दें कि यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में करवाई जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एपी ईएएमसीईटी की वेबसाइट पर जाएं और वहां “AP EAMCET 2017 Hall Ticket” पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।