दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन समय समय पर लोगों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसी क्रम में इस बार भी डीएमआरसी ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के लिए भी भर्ती निकाली थी और उसके लिए परीक्षा का आयोजन किया था। अब डीएमआरसी ने इस परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। कॉरपोरेशन ने हाल ही में 14 से 28 फरवरी के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था और भर्ती में पद अधिक होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार अपने परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।
वहीं परीक्षार्थी को अगर किसी सवाल के जवाब से दिक्कत है तो वो 14 मार्च 2017 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके लिए परीक्षार्थियों को तय फीस देकर अप्लाई करना होगा। बता दें कि कॉरपोरेशन ने इस भर्ती के माध्यम से 3428 पदों के लिए अपने आवेदन मांगे थे और इसमें अलग अलग वर्ग के लिए उम्मीदवारों की नियु्क्ति की जाएगी। इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से लेकर उस फील्ड से जुड़े हुए कई सवाल भी पूछे गए थे। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
कैसे दर्ज करें आपत्ति- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद करियर पर क्लिक करें। उसके बाद DMRC/OM/HR/I/2016 वाले विज्ञापन पर क्लिक करें और ओब्जेकेश्न में जाकर मांगी गई जानकारी भर्कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा दें। हालांकि ओब्जेक्शन दर्ज करवाते वक्त ये ध्यान रखें कि आपकी आपत्ति साफ, समझने योग्य होनी चाहिए। इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होते हैं। वहीं इसके साथ ओब्जेक्शन दर्ज करने का कारण भी बताना होता है।