DHSE Kerala Plus Two Result 2018 from http://www.keralaresults.nic.in, http://www.dhsekerala.gov.in: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंड्री एग्जाम (DHSE) ने +2 यानी 12वीं परीक्षा के परिणाम गुरुवार (10 मई) को जारी किए। परीक्षा में 83.75 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। परीक्षा पास करने वाले कुल छात्रों की संख्या 3,09,065 है। 14,375 छात्रों को A+ ग्रेड्स मिले हैं। इस वर्ष 3.72 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें DHSE पहले ही SSLC यानी 10वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 10वीं के नतीजे 3 मई को जारी हुए थे। 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 97.84 फीसद रहा। वहीं 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है। चलिए जानते हैं ऑनलाइन नतीजे देखने का तरीका।
आप ऑनलाइन नतीजे www.indiaresults.com, www.keralaresults.nic.in, kbpe.org, examresults.net/kerala और result.inc.in पर चेक कर सकते हैं। किसी भी एक वेबसाइट्स पर विजिट करें। “Kerala Class 12th Results” के लिंक पर क्लिक करें। डिटेल्स सब्मिट कर आप नतीजे देख सकते हैं। इसके साथ ही नतीजे आप dhsekerala.gov.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in और educationkerala.gov.in पर भी देख सकते हैं।

Highlights
राज्य के कुल 79 स्कूल्स ने 100 प्रतिशत रिजल्ट्स स्कोर किए हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को 35 फीसदी मार्क्स हासिल करना जरूरी है। साइन्स विषय के लिए पासिंग क्राइटेरिया थोड़ा अलग। थ्योरी पेपर में 75 में से न्यूनतम 20 अंक और 25 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा में न्यूनतम 15 अंक हासिल जरूरी है। दोनों के अंक मिलाकर 35 फीसदी होते हैं।
नतीजे आप इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।
http://www.Keralaresults.nic.in
http://www.dhsekerala.gov.in
http://www.results.itschool.gov.in
http://www.cdit.org
http://www.examresults.kerala.gov.in
http://www.prd.kerala.in
http://www.results.nic.in
http://www.educatinkerala.gov.in
परीक्षा में 3,09,065 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं 14,375 छात्रों को A+ ग्रेड्स मिले हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री ने नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वर्ष ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 83.75 फीसदी रहा है। गत वर्ष यह 83.37 फीसदी रहा था।
रिजल्ट्स की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर सी रवींद्रनाथ प्रेस वार्ता में करेंगे।
नतीजे के अलावा ऐप के जरिए आप रिजल्ट एनालिसिस, एजुकेशनल डिस्ट्रिक्ट, इन्फोग्राफिक्स, सब्जेक्ट बेस्ड एनालिसिस और स्टडी रिपोर्ट्स भी देख सकते हैं।
विभिन्न वेबसाइट्स के अलावा छात्र नतीजे PRD Live और Saphalam पर भी देख सकेंगे। इस ऐप के जरिए आप और भी कई जानकारी हासिल कर सकते हैं।
12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित हुई थीं।
गत वर्ष प्लस टू का पासिंग प्रतिशत 83.37 फीसदी रहा। परीक्षा में लगभग 3.66 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।
इस वर्ष केरल 12वीं परीक्षा में 9,25,580 छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अपीयर हुए थे। परीक्षा मार्च में हुई थीं।
बता दें केरल SSLC यानी 10वीं के नतीजे 3 मई को जारी किए गए थे। 4,31,762 छात्रों ने 10वीं परीक्षा क्वॉलिफाई की। वहीं पासिंग प्रतिशत 97.84 फीसदी रहा।
छात्र-छात्राएं रिजल्ट स्मार्टफोन पर भी देख सकेंगे। इसके लिए वे Saphalam 2018 या ‘PRD Live’ ऐप पर भी नतीजे देख सकते हैं।