DHSE Kerala Plus One +1 Improvement Result 2018: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन DHSE केरल ने प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2018 आज जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके अलावा रिजल्ट को कई थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी देखा जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर पहले बताया गया था कि रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, लेकिन रिजल्ट नहीं जारी किया गया था। हालांकि आज यानि 1 नवंबर को रिजल्ट जारी कर दिया गया। DHSE +1 का रिजल्ट dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रिजल्ट 22 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, लेकिन रिजल्ट नहीं आया इसके बाद पता चला कि रिजल्ट 30 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, लेकिन 30 अक्टूबर को भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया। रिजल्ट आज जारी किया जाएगा इसकी आधिकारिक जानकारी भी वेबसाइट पर नहीं दी गई थी।


पुन: परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 16 मई था और एसएवाई परीक्षा 5 जून से थीं। इस बार 9.25 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए आवेदन किया था। केरल बोर्ड का प्लस 2 और 12वीं का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था।
इस साल 12 वीं कन्नूर जिला पासिंग पर्सेंटेज में पूरे राज्य में टॉप पर रहा था। इसका रिजल्ट 86.75 फीसदी रहा था। वहीं पथानामथिट्टा ने राज्य में सबसे खराब परफोर्म किया था। यहां कि रिजल्ट 77.16 फीसदी रहा था।
इस साल केरल में 12वीं परीक्षा में 9,25,580 छात्र-छात्राएं प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा मार्च में हुई थीं। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित हुई थीं।
पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 100 में से 35 नंबर चाहिए। 11वीं की परीक्षाएं 7 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। इस साल केरल में 3.79 लाख स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया था। इसके अलावा 69,685 स्टूडेंट्स ने 11वीं की परीक्षा ओपन स्कूलिंग के लिए दी थी।
VHSE First year Improvment Results 2018 जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट keralaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर सीधे जाकर अपना रोल नंबर डालकर अपने नंबर देख सकते हैं।
वॉकेशनल हायर सेकंडरी एग्जामिनेशन (VHSE) एनुअल एग्जाम का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट मई में जारी कि गया था। HSE का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 83.75 फीसदी था। इस एग्जाम में कुल 3.09 लाख स्टूडेंट्स पास हुए थे।
DHSE केरल प्लस वन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए एग्जाम जुलाई और अक्टूबर में आयोजित कराए गए थे।