DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018 at http://www.dheodisha.gov.in, http://www.samsodisha.gov.in: DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018: Department of Higher Education ने ओडिशा +3 एडमिशन्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म यानी (CAF) भरने की अंतिम तिथि 27 जून 2018 थी। उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है। मेरिट मंगलवार यानी 3 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे जारी की गई। लिस्ट जारी हो चुकी है और अब कॉलेजों में दाखिले 4 से 7 जुलाई 2018 तक चलेंगे। Department of Higher Education (DHE) के डेटा के मुताबिक, इस साल कुल 2,75,384 स्टूडेंट्स ने +3 दाखिला पाने के लिए आवेदन किया है। राज्य में 985 डिग्री कॉलेज हैं। मेरिट लिस्ट आप ऑफिशियल वेबसाइट https://samsodisha.gov.in/ और https://www.dheodisha.gov.in पर देख सकते हैं।
DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018: ओडिशा +3 मेरिट लिस्ट जारी, dheodisha.gov.in पर देखें
DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018 at www.dheodisha.gov.in, www.samsodisha.gov.in: उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है। मेरिट मंगलवार यानी 3 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे जारी की गई। लिस्ट जारी हो चुकी है और अब कॉलेजों में दाखिले 4 से 6 जुलाई 2018 तक चलेंगे।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा एजुकेशन समाचार (Education News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-07-2018 at 11:16 IST
जानकारी के लिए आपको बता दें Department of Higher Education, DHE Odisha +2 merit list 2018 पहली ही जारी कर दी थी। +2 की मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई थी। पहली लिस्ट में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स के एडमिशन्स 2 जुलाई से शुरू हुए हैं।
मेरिट लिस्ट की सूचना उम्मीदवारों को एमएमएस, ई-मेल, http://www.dheodisha.gov.in, कॉलेज नोटिस बोर्ड और टोल फ्री नंबर 155335 या 1800-345-6770 के जरिए उपलब्ध कराई गई थी। यानी पांच माध्यमों के जरिए स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन दी जाएगी।
पिछले साल +3 की पहली एलॉटमेंट लिस्ट में से कुल आवेदकों के 66.9% स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ था। 2,34,893 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म यानी CAF भरने की प्रक्रिया 12 जून से शुरू हुई थी और ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जून तो ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जून शाम 5 बजे की थी। राज्य में 985 डिग्री कॉलेज हैं। ऑनलाइन आवेदन 2,75,384 उम्मीदवारों ने किया था। वहीं 10,836 ने फीस ऑनलाइन जमा की थी इसके अलावा 2,14,859 ने एप्लिकेशन्स मिली थी।