Delhi CET Polytechnic Result 2016: डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन दिल्ली गुरुवार (16जून) शाम को CET Delhi Polytechnic Result 2016 के नतीजे घोषित कर सकता है। नतीजे http://www.cetdelhi.nic.in पर जारी किए जाएंगे। CET Exam डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन दिल्ली द्वारा 28 और 29 मई 2016 को आयोजित करवाया गया था।
यह विभाग तीन साल के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सीईटी एग्जाम आयोजित करवाता है। इस एग्जाम के आधार पर ही पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इस एग्जाम में लाखों बच्चे शामिल हुए थे।
CET Delhi Polytechnic Result 2016 ऐसे देखें-
-सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cetdelhi.nic.in पर जाएं
– वेबसाइट पर दिए गए ‘CET Results 2016’ लिंक पर क्लिक करें
-पेज पर मांगी गई जानकारी डालें
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।