MP Board MPBSE 12th Result 2018 at http://www.mpresults.nic.in, http://www.mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन, MPBSE ने बारहवीं परीक्षा के नतीजे आज सुबह 10.30 बजे जारी कर दिए। सभी छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप http://www.mpbse.nic.in, http://www.mpresults.nic.in, http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर विजिट कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का सही तरीका। बताए गए वेब पोर्ट्ल्स में से किसी भी एक पर विजिट करें। इनमें से किसी भी एक वेबसाइट विजिट करें। वेबसाइट पर MP Board 12th Results 2018 का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी यानी अपना रोल नंबर भरें। रोल नंबर सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
बता दें बोर्ड ने 14 मई को नतीजे जारी करने का ऐलान बीते सप्ताह ही कर दिया था। ऑनलाइन के अलावा आप रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। यह तरीका भी आसान है। मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें-MP12<space>ROLLNUMBER- और इसे 56263 पर सेंड कर दें। बता दें 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। 2017 में 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 67.87% रहा। वहीं लगभग 19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस वर्ष की 10वीं और 12वीं MP Board परीक्षाओं में शामिल हुए थे। 12वीं के साथ ही 10वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं।