ओडिशा में प्लस 3 यानि डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इन कोर्स के लिए पहली चयन सूची जारी किए जाने के बाद दूसरी चयन लिस्ट जारी कर दी गई है। डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, ओडिशा ने डिग्री एडमिशन की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है। बताया जा रहा था कि यह सूची 11 बजे तक जारी की जा सकती है और बोर्ड ने 12 बजे के करीब लिस्ट जारी कर दी। हालांकि पहले यह सूची 8 जुलाई को जारी की जानी थी, लेकिन कुछ कारणवश कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया।
इससे पहले बोर्ड ने 30 जून को एडमिशन की पहली लिस्ट जारी की थी और इसकी एडमिशन की प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो गई थी। पहली लिस्ट के माध्यम से कई उम्मीदवारों का एडमिशन मिल गया है, जबकि दूसरी और तीसरी लिस्ट के माध्यम से करीब 93 हजार सीटों पर उम्मीदवारों का एडमिशन होना है। आज दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद विभाग तीसरी लिस्ट भी जारी करेगा। इन दाखिलों के लिए तीसरी लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी। प्लस 3 के फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की कक्षाएं 24 जुलाई 2017 से शुरू हो जाएगी। दूसरी लिस्ट के बाद बची हुई सीटों पर इस लिस्ट के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dheodisha.gov.in पर जाकर परीक्षा की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। इससे पहले पहली सलेक्शन लिस्ट जारी की जा चुकी है।
इसमें 834 जनरल कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है और ये 217973 उम्मीदवारों को एडमिशन देने के लिए प्रक्रिया में भाग लेंगे। अभी तक 1 लाख 24 हजार उम्मीदवारों का एडमिशन हो चुका है। लिस्ट उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट देख सकते हैं…
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद दूसरी लिस्ट जारी होने वाले लिंक पर क्लिक करें। बता दें कि पहली सूची जारी होने के दौरान ज्यादा उम्मीदवारों की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई थी, इसलिए नतीजे आने के बाद थोड़ा इंतजार करें और अपनी लिस्ट देख लें।