जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने स्टेट ओपन स्कूलिंग वार्षिक 2016 और द्विवार्षिक 2015 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने यह परिणाम जम्मू डिविजन की दसवीं कक्षा के घोषित किए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षा दस के विद्यार्थी इस परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। परीक्षार्थी जेके बोस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि ओपन स्कूलिंग एग्जाम की इस परीक्षा का बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे। इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2016 में करवाया गया था।

इस परीक्षा की शुरुआत 17 दिसंबर से हुई थी और 2 जनवरी तक लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था, इसलिए वेबसाइट पर सर्वर की दिक्कत होने से विद्यार्थियों को थोड़ा इंतजार भी करना पड़ सकता है। इसलिए आराम से अपने देख लें। अपना रिजल्ट देखने के लिए जेकेबोस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां रिजल्ट्स से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी परीक्षा सलेक्टर करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के बाद अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर प्रिंट भी कर सकते हैं।

बता दें जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राज्य में परीक्षा का आयोजन करता है और बोर्ड की ओर से हर डिविजन के अनुसार परीक्षा करवाई जाती है, जिसमें जम्मू, कश्मीर आदि डिविजन शामिल है। वहीं परीक्षा के सत्र मौसम के अनुसार चलते है, जिसके अनुसार परीक्षा करवाकर नतीजे घोषित किए जाते हैं। राज्य में करीब 10200 स्कूलों को बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और जिसमें 22856 शिक्षक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।