http://www.jac.nic.in, JAC Board 12th Arts Result 2018, http://www.jacresults.com, http://www.jharresults.nic.in, http://www.jac.jharkhand.gov.in: Jharkhand Academic Council ने बुधवार को 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए। स्टूडेंट्स अब अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 3.17 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 1.84 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं आर्ट्स का ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 72.62% रहा है। परीक्षा में कुल 1,84,558 स्टू़डेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें से 1,32,179 पास हो गए हैं। 12,430 स्टूडेंट्स पहली डिविजन में, 86,805 सेकेंड डिविजन में तो 30,943 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।
नतीजे आप ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। लॉगइन करें वेबसाइट पर और JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना Roll Code और Roll Number डालें। जानकारी सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें -BSEB12A<space>ROLLNUMBER- और मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड करें।
इंटरमीडिएट यानी 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स परीक्षा के नतीजे 18 जून को जारी कर दिए थे। वहीं 10वीं के नतीजे 12 जून को जारी किए गए थे। 10वीं की परीक्षा में 1,28,956 लड़के यानी 61.79 फीसद और 1,25,878 लड़कियां यानी 57.29 फीसद पास हुईं। 10वीं का ओवर ऑल पास प्रतिशत 59.48% रहा। वहीं साइंस की परीक्षा देने वाले 92,405 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 44,677 ही इस साल पास हुए। यानी 48.34 फीसद का पास प्रतिशत। कॉमर्स के 40,925 रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से 40,244 स्टूडेंट्स पास हुए। यानी कॉमर्स का पास प्रतिशत 67.49 फीसद रहा। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च तक चली थीं।

