GSEB SSC Result 2018, Gujarat Board GSEB SSC 10th Result 2018: GSHSEB ने सोमवार यानी 28 मई सुबह 8 बजे को 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। सभी स्टूडेंट्स अब अपने नतीजे देख सकते हैं। नतीजे बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gseb.org.in पर जारी किए हैं। इस वर्ष SSC परीक्षा का पास प्रतिशत 67.50 फीसदी है। लड़कों का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 45.88 फीसदी रहा। वहीं लड़कियों का ओवर ऑल पास प्रतिशत 60.63 फीसदी है। सावनी हिल ईश्वरभाई ने 10वीं में टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 594 अंक हासिल किए। वहीं दूसरे स्थान पर लाडनी ऋषि हिमांशुकुमार है जिन्होंने 600 में से 589 अंक हासिल किए। इसके बाद तीसरे स्थान पर 600 में से 586 अंक हासिल करने वाले हिंग्राजिया प्रियलकुमार जीतूभाई हैं।
चलिए अब जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। सबसे पहले gseb.org.in पर लॉगइन करें। अब Gujarat GSEB 10th SSC result 2018 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर, स्कूल कोड, एग्जाम सेंटर और मांगी गई अन्य डिटेल्स सबमिट करें। डिटेल्स सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। इसके अलावा रिजल्ट आप वेबसाइट examresults.net और indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।
gseb.org, GSEB SSC 10th Result 2018 LIVE UPDATES
इस वर्ष 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी। 12वीं साइन्स परीक्षा के नतीजे 10 मई 2018 को जारी कर दिए गए थे। वहीं आज 10वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है। बता दें 12वीं साइन्स के साथ ही GUJCET परीक्षा 2018 के नतीजे भी 10 मई को जारी किए गए थे। बता दें गत वर्ष 10.64 लाख छात्र-छात्राएं SSC यानी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 68.24 फीसदी था। वहीं 2016 में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 67.60 फीसदी था।
