Bihar Board 10th Result 2018, BSEB 10th Result 2018: बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Bihar Board Result 2018, Bihar 10th Result 2018, BSEB 10th Result 2018 को बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड, Bihar Board Class 10th Result 2018, Bihar Board Matric Result 2018, BSEB 10th Result 2018 को http://www.biharboard.ac.in, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.bsebssresult.com/bseb/, examresults.net/bihar/ और bihar.indiaresults.com पर भी देख सकते हैं। साल 2017 की तुलना में इस बार 18.77 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 68.89% छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। पिछले साल का पासिंग परसेंटेज 50.12 फीसदी था। स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स 28 जून से biharboard.ac.in और biharboardonline.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री वर्मा ने कहा, “इस बार का परिणाम बहुत अच्छा रहा है।” मंत्री ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बार छात्राओं ने जबरदस्त सफलता पाई है जो खुशी की बात है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और असफल छात्रों को और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 17,58,757 छात्रों में से 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। देरी से परिणाम घोषित होने को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि रिजल्ट में कोई त्रुटि न हो इसलिए परिणाम घोषित करने में देरी हुई है। परीक्षार्थी स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए 28 जून से आवेदन कर सकते हैं।
इस साल लड़कों को पीछे छोड़ते हुए लड़कियों ने बाजी मार ली। प्रेरणा राज ने 457 अंक हासिल कर टॉप किया है, उनके 91.4 फीसदी नंबर आए हैं। वहीं सेकंड नंबर पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी रही हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अनुप्रिया कुमारी रहीं। अनुप्रिया के 452 नंबर आए हैं। परीक्षा पास करने वाले 6,67,505 लड़कों में से 1.23 लाख पहली डिविजन से पास हुए हैं। 3.67 लाख दूसरी डिविजन से पास हुए। वहीं तीसरी डिविजन में पास होने वाले लड़कों की संख्या लगभग 1.75 लाख है।
उल्लेखनीय है कि समिति ने पूर्व में 20 जून को ही परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन गोपालगंज मूल्यांकन केंद्र से 42 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि बढ़ा दी गई।