DDA ASO, JSA Stage II Exam 2024 Admit Card: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने डीडीए एएसओ मेन्स एडमिट कार्ड 2024 को जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।

डीडीए एएसओ मेन्स 2024 उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालना जरूरी है। एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

DDA ASO, JSA Stage II Exam 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा ?

डीडीए एएसओ मेन्स 2024 चरण II परीक्षा 28 और 29 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक चलेगी।

पहली शिफ्ट में होने वाली परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और दूसरी शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट होगा।

DDA ASO, JSA Stage II Exam 2024: रिक्तियों और उम्मीदवारों की संख्या

डीडीए एएसओ मेन्स 2024 चरण II परीक्षा के लिए कुल 7003 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। डीडीए के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 687 रिक्तियों को भरा जाना है।

DDA ASO, JSA Stage II Exam 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर, ‘जॉब्स’ सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3. ASO/JSA स्टेज II एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।