CUET UG Result 2024 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म किया जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज किसी भी समय सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जारी किया जा सकता है। सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई थी, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी की चर्चाओं के बीच एनटीए ने 19 जुलाई को फिर से 1000 स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई थी। उनका रिजल्ट भी इन्हीं के साथ जारी किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी।

CUET UG Result 2024 LIVE: Check Here

पहले माना जा रहा था कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा, लेकिन नीट यूजी 2024 विवाद के कारण इसमें देरी हुई। इस एग्जाम के रिजल्ट में देरी स्टूडेंट्स को काफी परेशान कर रही है, क्योंकि इस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स ही आगे यूजी कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे। रिजल्ट में देरी की वजह से विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी अभी बंद है।

Live Updates
12:14 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, रायबरेली

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ</p>

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर</p>

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश में केंद्रीय, राज्य और निजी सहित कई विश्वविद्यालय हैं जो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के माध्यम से उम्मीदवारों को अपने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश देते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहित विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश के लिए CUET स्कोर का उपयोग करते हैं।

आवेदक संबंधित विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं और पात्रता मानदंड, उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति और बहुत कुछ देख सकते हैं।

12:09 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: CUET UG परिणाम के बाद क्या होगा?

CUET UG परिणाम की घोषणा के बाद, छात्र UG स्तर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

11:58 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: CUET UG मार्किंग स्कीम क्या है?

सही उत्तर: +4 अंक

गलत उत्तर: -1 अंक

बिना प्रयास किए गए प्रश्न: कोई अंक नहीं

11:37 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: CUET UG मेरिट लिस्ट?

NTA कोई CUET UG मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। चूंकि CUET UG की मेरिट लिस्ट तैयार करने के मानदंड प्रत्येक भाग लेने वाले संस्थान के साथ भिन्न हो सकते हैं, इसलिए प्रत्येक भाग लेने वाला संस्थान अपने स्वयं के मानदंडों के अनुसार मेरिट सूची तैयार करेगा और NTA स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश देगा।

11:30 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर कंफ्यूजन में छात्र

दिल्ली में CUET के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा तिथि में आखिरी समय में बदलाव के कारण असमंजस में हैं। प्रीत विहार के बाल मंदिर स्कूल में कक्षा 12 के छात्र विपुल कृष्ण कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) देने के लिए तैयार थे, लेकिन परीक्षा से एक रात पहले उन्हें पता चला कि इसे रद्द कर दिया गया है। पांडव नगर के निवासी ने कहा, “हमें मंगलवार रात करीब 9.30 बजे पता चला कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे पहले मुझे विकासपुरी और द्वारका में केंद्र आवंटित किए गए थे। अब मुझे एक नया केंद्र आवंटित किया गया है, जो नांगलोई में है। मेरे माता-पिता ने भी मेरा साथ देने के लिए छुट्टी ले ली थी… अब यह सब बेकार है।”

11:20 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: गुजरात में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची

-गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय

-गुजरात विद्यापीठ

-अदानी विश्वविद्यालय

-गणपत विश्वविद्यालय

-आईटीएम वोकेशनल विश्वविद्यालय

-कर्णावती विश्वविद्यालय

-मारवाड़ी विश्वविद्यालय

11:16 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: बीएचयू ने यूजी दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू किया

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश CUET UG 2024 अंकों के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक छात्र पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जा सकते हैं।

11:13 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: क्या अंतिम उत्तर कुंजी जारी हो गई है?

नहीं, CUET UG अंतिम उत्तर कुंजी अभी जारी नहीं हुई है।

11:01 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: क्या किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए CUET UG 2024 में शामिल होना अनिवार्य है?

हां, जो उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय या उसके संबद्ध कॉलेजों में किसी भी यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता है, उसे CUET UG 2024 में शामिल होना होगा।

यह अनिवार्य किया गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश CUET UG 2024 में प्राप्त NTA स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

10:59 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: क्या शिक्षक CUET परिणाम की जाँच करते हैं?

CUET Ug 2024 परिणाम प्रसंस्करण बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के माध्यम से किया जाएगा, NTA का दावा है।

10:43 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: विश्वविद्यालयों की लचीलापन और स्वायत्तता के बारे में क्या?

काउंसलिंग प्रक्रिया संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए अपनी-अपनी मेरिट सूची तैयार करेंगे और ड्रॉपआउट के कारण खाली हुई सीटों को भरने के लिए पिछले वर्षों की तरह ही अभ्यास का पालन कर सकते हैं।

10:26 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: क्या स्कोर कार्ड कच्चे अंक या प्रतिशत देगा?

स्कोर कार्ड एनटीए स्कोर (प्रतिशत स्कोर) देगा। उम्मीदवार ने जिन टेस्ट में भाग लिया है, उनमें से प्रत्येक के लिए प्रतिशत की गणना अलग-अलग की जाएगी। नीति के अनुसार, कच्चे अंक प्रदान नहीं किए जाते हैं।

10:23 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: CUET परिणाम कब जारी होने वाला था?

CUET UG परिणाम 30 जून को जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन चल रहे NEET UG 2024 विवाद के कारण इसमें देरी हुई है।

10:20 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: अंतिम उत्तर कुंजी के बारे में कैसे पता चलेगा ?

अंतिम उत्तर कुंजी जिसके आधार पर परिणाम संसाधित किए जाते हैं, परिणामों से पहले NTA वेबसाइट पर होस्ट की जाएगी।

09:53 (IST) 22 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: क्या है लेटेस्ट अपडेट

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज किसी भी समय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी रिजल्ट जारी कर सकती है, जिसकी जांच करने का डायरेक्ट लिंक छात्रों को जनसत्ता पर मिलेगा।

19:54 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: सीयूईटी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया

सीयूईटी परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स देशभर की 100 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए योग्य हो जाएंगे।

18:20 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: फाइनल आंसर की कब आएगी?

प्रोविजनल आंसर की के आधार पर स्टूडेंट्स ने जो ऑब्जेक्शन दर्ज कराएं हैं उनके आधार पर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। साथ ही उसी के आधार पर रिजल्ट भी जारी होगा। आंसर की के आधार पर बदले गए रिजल्ट को एक्सपर्ट के द्वारा वेरिफाई किया जाता है।

17:33 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी सीयूईटी परीक्षा

सीयूईटी यूजी में इस साल 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन स्टूडेंट्स ने 15, 16,17,28,21,22,24 और 29 मई को हाइब्रिड (सीबीटी, पेन और पेपर) मोड में परीक्षा आयोजित की थी। पहले इस एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को जारी होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन तब रिजल्ट जारी नहीं हुआ। अब परिणाम काफी लेट हो गए हैं।

17:18 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा एनटीए

सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट कल जारी होने की पूरी उम्मीद है। एनटीए की ओर से परिणाम जारी किए जाएंगे। एनटीए अपनी अन्य परीक्षाओं की तरह इस एग्जाम का मेरिट सूची जारी नहीं करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यूजी कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए अपने संस्थान के ही मानदंडों के आधार पर दाखिला लेना।

16:49 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: सीयूईटी रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया

JEE Main और NEET UG जैसी अन्य NTA परीक्षाओं के विपरीत CUET UG के लिए कोई सामान्य काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को विश्वविद्यालयों के मानदंडों के आधार पर अपने पसंदीदा कॉलेज/यूनवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा।

16:41 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: कैसे डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम?

एनटीए के द्वारा आयोजित की गई सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा का रिजल्ट सोमवार, 22 जुलाई 2024 को जारी होने की पूरी उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/cuet-ug पर जाएं।

वहां वेबसाइट के होम पेज पर CUET UG Result से जुड़ा लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपने क्रेडेंशियल जैसे- एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।

अब स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

16:36 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: सीयूईटी यूजी की टाइमलाइन

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट कल जारी होने की संभावना है। हालांकि एनटीए की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम 22 जुलाई को जारी हो जाएंगे। रिजल्ट से पहले अब तक की टाइमलाइन पर एक नजर डाल ली जाए।

– सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 29 मई तक चली थी।

– इसके बाद 7 जुलाई को इसकी प्रोविजनल आंसर की रिलीज हुई थी।

– इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 7 से 9 जुलाई तक खुली थी।

– 19 जुलाई को फिर से यह परीक्षा 1000 स्टूडेंट्स के लिए हुई थी।

16:31 (IST) 21 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live Updates: 19 जुलाई को दोबारा हुई थी CUET UG

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई थी, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी की चर्चाओं के बीच एनटीए ने 19 जुलाई को फिर से 1000 स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई थी। उनका रिजल्ट भी इन्हीं के साथ जारी किया जाएगा।