NTA CUET UG Result 2024 Date And Time: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट रिजल्ट (CUET UG) जल्द ही आधिकारिक लिंक Exams.nta.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। सेंट्रेल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए छात्रों पर अपने परिणाम का इंतजार है। परिणाम में देरी होने के कारण कई छात्र प्राइवेट कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं।

कुछ छात्र पेपर लीक, परीक्षा में होने वाली धांधली और एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट में देरी के कारण विदेश की तरफ रुख कर रहे हैं। हालांकि हर छात्र के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है। अब सवाल ये है कि एनटीए आखिर कब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी करेगा। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

बता दें कि अनंतिम उत्तर कुंजी 7 जुलाई को जारी की गई थी और 9 जुलाई तक आपत्तियां स्वीकार की गईं। अब किसी भी वक्त परिणाम जारी किया जा सकता है। इसके अलावा एनटीए vs19 जुलाई यानी आज प्रभावित आवेदकों का दोबारा टेस्ट का आयोजन किया। सीयूईटी री-टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए थे। फाइनल आंसर की को लेकर एनटीए ने कहा कि “विषय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जा रही है। इसे जल्द ही सीयूईटी (यूजी) 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।”

बता दें कि परिणाम को लेकर आधिकारिक वेबसाइट Examcs.nta.ac.in/CUET-UG पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन को भी देख सकते हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट CUET UG परिणाम Examcs.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकेंगे।

कैसे चेक करें परिणाम-

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट–exams.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: अब होम पेज पर ‘सीयूईटी यूजी परिणाम 2024’ लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा और पोर्टल पर अपनी जन्म तिथि, आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 4: आपके सामने CUET UG परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5: CUET UG परिणाम 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लेकर रख लें।