NTA CUET UG Result 2024 Date And Time: सीयूईटी यूजी रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म कर सकती है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, परिणाम आज शाम तक आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई थी, लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी की चर्चाओं के बीच एनटीए ने 19 जुलाई को फिर से 1000 स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई थी। उनका रिजल्ट भी इन्हीं के साथ जारी किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी। बता दें कि प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दिया गया है।
पहले माना जा रहा था कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा, लेकिन नीट यूजी 2024 विवाद के कारण इसमें देरी हुई। इस एग्जाम के रिजल्ट में देरी स्टूडेंट्स को काफी परेशान कर रही है, क्योंकि इस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेंट्स ही आगे यूजी कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे। रिजल्ट में देरी की वजह से विश्वविश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी अभी बंद है।
सीयूईटी रिजल्ट का इंतजार 13.48 लाख स्टूडेंट्स को है। छात्र इसे आधिकारिक लिंक exams.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकते हैं। रिटेस्ट के आंसरी की भी जारी कर दिए गए हैं। छात्रों को अब फाइनल आंसर की का इंतजार है। आंसर-की को लेकर उम्मीदवार अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
कैसे चेक करें परिणाम
सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक करें।
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
स्टेप 2- फिर वेबसाइट के होम पेज पर CUET UG 2024 Result से जुड़ा लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करने हैं। उसके बाद सबमिट करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।