CUET UG Result 2024 Date and Time: नीट विवाद के बीच NTA-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) ने कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET UG 2024 Result) जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। एनटीए ने अपने सूचना बुलेटिन के जरिए बताया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी यूजी परिणाम 30 जून 2024 को जारी किया जाएगा। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक आंसर की जारी नहीं की है।
बता दें कि पैटर्न के अनुसार, एनटीए पहले आंसर की जारी करता है और उसके खिलाफ आपत्तियां आमंत्रित करता है। आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को आमतौर पर 2-3 दिन का समय दिया जाता है। उम्मीदवारों की उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम तैयार किया जाता है।
नीट विवाद के बीच कैंडिडेट्स इसलिए चिंता में हैं ‘क्या सीयूईटी परिणाम 2024 में देर होगी’। ऐसा एसलिए क्योंकि एनटीए एनईईटी पेपर लीक विवाद में बिजी है। कैंडिडेट्स डरे हुए हैं क्योंकि इसका असर CUET एडमिशन प्रक्रिया पर भी पड़ सकता है। हालांकि, एनटीए ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है और आधिकारिक वेबसाइट अभी तक अपडेट नहीं की गई है।
असल में एनटीए ने 13.8 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) मोड में सीयूईटी (यूजी) – 2024 का आयोजन किया था। परीक्षा, भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में स्थित कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।
रिजल्ट जारी होने से पहले की जा रही ये तैयारी
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एनटीए किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए उत्तर कुंजी जारी करने से पहले उसकी समीक्षा कर रहा है। सीयूईटी यूजी आंसर की और रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। एनटीए ने आंसर की जारी करने की तारीख नहीं दी है, इसलिए उम्मीदवारों को आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 हाइब्रिड मोड में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29, 2024 को आयोजित की गई थी। पिछले साल के पैटर्न के अनुसार, उत्तर कुंजी 10 जून तक जारी की जानी चाहिए थी, हालांकि इस साल परिणाम जारी होने में देरी हुई है।
क्या है सीयूईटी यूजी 2024
सीयूईटी (यूजी) देश भर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) या अन्य भाग लेने वाले संगठनों (राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित) में कॉमन एंट्रेंस के जरिए एडमिशन देने का अवसर देता है।
