CUET UG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी (CUET UG) का रिजल्ट सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर घोषित किए जाएंगे। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीयूईटी यूजी का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। हम मूल्यांकन को पूरा करने और 7 सितंबर तक परिणामों की घोषणा करने का प्रयास करेंगे।

सीयूईटी फेज 4 परीक्षा का आयोजन 17, 18 और 20 अगस्त 2022 को किया जाएगा। सीयूईटी फेज 4 की परीक्षा में कुल 3.72 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कुछ अभ्यर्थी जो मूल रूप से चरण 3 यानी 7 अगस्त, 8 और 10 अगस्त को परीक्षा देने वाले थे, उन्हें उनके प्रवेश पत्र के माध्यम से नई तारीखों (21 अगस्त, 22 और 23 के बीच) के बारे में सूचित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा।

वहीं जो अभ्यर्थी तकनीकी समस्याओं के कारण दूसरे चरण की परीक्षा (जो 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित की गई थी) के दौरान परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें चरण 6 (24 से 30 अगस्त तक) में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 20 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा।

How to Check CUET UG 2022 Result: ऐसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।