नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार (7 जून, 2023) को CUET (UG) 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 9 जून से 11 जून तक परीक्षा होनी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख एवं समय समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होती हैं।

इसके अलावा 5,6,7 और 8 जून, 2023 को उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए CUET-PG सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। 9, 10 और 11 जून को परीक्षा देने वालों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ से अपनी CUET-PG सिटी इंटिमेशन स्लिप को एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा के तीन सेक्शन होंगे। इसमें भाषा I, भाषा II, जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीजनिंग होगी। यह परीक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती हैं। परीक्षा आयोजित करवाने की जिम्मेदारी एनटीए की होती है।

CUET (UG) 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को 180 मिनट का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CUET (UG) 2023 परीक्षा के दौरान सिटी इंटिमेशन स्लिप और सूचना बुलेटिन में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होंगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड अपने पास रखें ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आसानी हो। CUET (UG) के लिए एडमिट कार्ड कहां और कैसे डाउनलोड करने हैं, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब लॉग-इन बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • भविष्य के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट ले लें।