नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 3 जनवरी 2026 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2026) का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NTA पहले ही CUET UG 2026 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर चुका है। यह परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।
CUET UG 2026 परीक्षा पैटर्न और भाषा
CUET UG 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में होगी, जिसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा और इस परीक्षा के केंद्र भारत और विदेशों में बनाए गए हैं। यह परीक्षा 47 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 300+ कॉलेजों में UG एडमिशन के लिए मान्य होगी। परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न सूचना बुलेटिन के साथ जारी कर दिया गया है।
CUET UG 2026 आवेदन प्रक्रिया
CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: व्यक्तिगत जानकारी भरें।
स्टेप 4: शैक्षणिक योग्यता का विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5: फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
स्टेप 6: ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट/पीडीएफ डाउनलोड करें।
CUET UG 2026 महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 3 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
करेक्शन विंडो: 2 से 4 फरवरी 2026
परीक्षा तिथि: 11 से 31 मई 2026
Admit Card और Exam City Slip
NTA के अनुसार,
परीक्षा शहर की जानकारी
एडमिट कार्ड
आंसर की
रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स
रिजल्ट
इन सभी की तारीखें बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी।
Aadhaar, UDID और कैटेगरी सर्टिफिकेट को लेकर NTA की सलाह
NTA ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने:
आधार विवरण
UDID कार्ड (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
कैटेगरी सर्टिफिकेट
समय रहते अपडेट कर लें। ऐसा न करने पर भविष्य में आवेदन रद्द होने या शिकायत की स्थिति बन सकती है।
पिछले वर्षों में CUET UG परीक्षा कब हुई थी?
CUET UG 2025: 13 मई से 4 जून (19 दिन, 35 शिफ्ट)
CUET UG 2024: 15 मई से 29 मई
CUET UG 2023: 21 मई से 23 जून (फेज़ में)
Jansatta Education Expert Conclusion
CUET UG 2026 देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का सबसे बड़ा माध्यम है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
