CUET UG 2024 Registration Link Date: सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी एनटीए ने दी है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होने वाली है। इस बीच उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पार जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। CUET (UG)- 2024 शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम है।
कुछ महत्वपूर्ण बदलावों पर विचार कर रहा NTA
गुरुवार को समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-यूजी परीक्षा के तीसरे एडिशन के लिए महत्वपूर्ण बदलावों पर विचार कर रही है। इसमें परीक्षा का समय कम होने की उम्मीद है। एनटीए एक हाइब्रिड मोड में परीक्षा कराने पर विचार कर रहा है, जो ओएमआर शीट और कंप्यूटर पर आधारित है।
CUET 2024 में तीन सेक्शन शामिल
CUET 2024 में तीन प्रमुख सेक्शन शामिल हैं। इनमे लैंग्वेज, डोमेन और सामान्य परीक्षण है। लैंग्वेज सेक्शन में दो अतिरिक्त सब सेक्शन 1A और 1B शामिल है। सेक्शन 1A में छात्रों को 13 भाषाओं के ग्रुप में से एक भाषा चुननी होगी और छात्रों को 45 मिनट में 50 में से 40 प्रश्नों को मार्क करना होगा। जबकि अगला सब सेक्शन 20 भाषाओं में से एक विकल्प के साथ एक व्यापक सरणी का विस्तार करता है।
CUET UG 2024 परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें
- OTP डालकर लॉग इन करें
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें
- एप्लीकेशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें
डेट शीट पहले ही हो गई थी जारी
एनटीए ने CUET यूजी और पीजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट्स पहले ही जारी करी दी हैं सीयूईटी पीजी एग्जाम 11 मार्च से 18 मार्च 2024 तक निर्धारित हैं, जबकि सीयूईटी यूजी एग्जाम 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे सीयूईटी यूजी रिजल्ट एग्जाम खत्म होने के तीन हफ्ते के भीतर जारी किए जा सकते हैं