नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लाखों सीयूईटी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वह एनटीए कीआधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
CUET UG 2024 Exam 2024: कब हैं परीक्षा ?
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 का आयोजन 15 मई से 18 मई, 2024 तक किया जा रहा है। इसके अलावा सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप 2024 और अन्य अपकमिंग एग्जाम के एडमिट कार्ड कुछ दिन बाद एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।
CUET UG 2024 Exam 2024: परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाना है आवश्यक
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 में शामिल हो रहे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सरकार द्वारा प्रदत अधिकृत फोटो आईडी के साथ CUET UG Admit Card 2024 ले जाना आवश्यक है। इसके अलावा छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों को भी पढ़ना चाहिए।
CUET UG 2024 Exam 2024: कहां और कितने केंद्रों पर होगी परीक्षा ?
CUET UG 2024 Exam 2024 का आयोजन 380 शहरों में किया जा रहा है, जिसमें से 26 शहर भारत के बाहर हैं। इस एग्जाम के जरिए देशभर की 261 यूनिवर्सिटी CUET UG Score 2024 को अपने यहां प्रवेश के लिए स्वीकार करेंगी। 15 मई से शुरू हो रहे सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 में इस बार 63 टेस्ट पेपर शामिल हैं। इस परीक्षा में विशिष्ट विषयों और सामान्य परीक्षा के लिए अवधि 60 मिनट तय की गई है, जबकि अन्य पेपर्स के लिए यह समय सीमा 45 मिनट तय की गई है।
CUET UG 2024 Exam 2024: सीयूईटी यूजी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध “Sign-in के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने खुले लॉगिन पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें ।
स्टेप 4. लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपका CUET UG 2024 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।